मुंबई | बॉलीवुड में इस बात को लेकर लंबे अरसे तक चर्चा होती रही है कि अभिनेत्री कटरीना कैफ की मलाइका अरोड़ा के साथ नहीं बनती है, हालांकि दोनों ने इस मामले पर हमेशा गरिमामय तरीके से चुप्पी साधे रखी है। ‘आईबीटाइम्स डॉट को डॉट इन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच तब हुई जब कटरीना ने सलमान खान की बहन अलविरा द्वारा दी गई एक पार्टी में ‘कॉपिड’ कहकर मलाइका के फैशन लेबल का मजाक उड़ाया था।
जाहिर है कि मलाइका को यह अच्छा नहीं लगा।
कहा जाता है कि उस समय सलमान के छोटे भाई अरबाज की पत्नी मलाइका की अलविरा संग इस बात पर बहस हो गई कि उन्होंने पार्टी में कटरीना को क्यों बुलाया था।
कटरीना और सलमान करीबी दोस्त हैं और दोनों ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अरबाज और मलाइका शादी के 18 साल बाद 2016 में अलग हो गए और एक साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया