लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट ने जेल के कैदियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, किम ने बॉडीगार्डस के साथ शुक्रवार को कोरोना में ‘कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूशन फॉर वुमेन’ का दौरा किया।
उन्होंने 15 महिला कैदियों से मुलाकात कर जेल में उनकी दैनिक गतिविधियों को जाना कि उन्हें अंदर कैसे महसूस होता है और जब वे जेल से रिहा होंगी तो उनकी योजनाएं क्या होंगी।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट’ के मुताबिक, किम ने वहां कई घंटे बिताए और उनकी यात्रा का मकसद था कि वह जेल से बाहर आने के बाद महिला कैदियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करना चाहती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह