श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक समूह ने कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह अपनी बुलेट प्रूफ वाहन से कहीं जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों ने हाजीपोरा में पुलिस अधीक्षक श्रीराम अंबारकर पर गोलीबारी की। उन्होंने अधिकारी के वाहन को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, हालांकि कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।”
उन्होंने कहा कि तलाशी के लिए इलाके का घेराव कर लिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
‘हम इस तरह नहीं जी सकते’, दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये ‘फरार’ इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान