श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “मारे गए आतंकवादियों की पहचान चकवांगुंड, अनंतनाग के रहने वाले इश्फाक गनी और डोगरीपोरा, अवंतीपोरा के निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई है। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे।”
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इनपुट मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक