बर्लिन| जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर रविवार को बर्लिन में एक सराहनीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें देश के सभी नेताओं की मौजूदगी होगी और वह उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देंगे जिनकी मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है। डीपीए समाचार एजेंसी ने स्टीनमीयर के कार्यालय के हवाले से कहा, राष्ट्रपति ने मृतक और उनके रिश्तेदारों को एक चेहरे और आवाज के साथ प्रदान करने की मांग की क्योंकि देश 79,910 लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने महामारी के कारण दम तोड़ दिया है।
वह वायरस के दीर्घकालिक प्रभावों से पीड़ित लोगों की पीड़ा को भी उजागर करेंगे साथ ही उनके प्रयासों के लिए डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को श्रद्धांजलि भी देंगे।
यह कार्यक्रम बर्लिन के सेंट्रल जेंडरमेनमार्कट में आयोजित किया जा रहा है, जहां चांसलर एंजेला मर्केल संसद के ऊपरी और निचले सदन के अध्यक्षों और संवैधानिक न्यायालय के अध्यक्ष के साथ मौजूद रहेंगी।
आयोजन से पहले शहर के कैसर विल्हेल्म में एक पारिस्थितिक सेवा भी आयोजित की जाएगी।
रविवार की सुबह तक जर्मनी का समग्र कोरोनावायरस का केस 3,139,683 था।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा