टोक्यो| जापान के मियागी प्रान्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि भूकंप सुबह 9.29 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश में 38.3 डिग्री उत्तर व देशांतर में 141.9 डिग्री पूर्व में और 50 किमी की गहराई पर स्थित था।
जापानी भूकंपीय तीव्रता के पैमाने पर मियागी प्रान्त के कुछ हिस्सों भूकंप का स्तर 4 था। जबकि इसका अधिकतम स्तर 7 है।
भूकंप के सिलसिले में अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया