लॉस एंजेलिस: गायक जायन मलिक ने मॉडल जीजी हदीद से ब्रेकअप के बाद अपनी गर्दन पर गुलाब का बड़ा सा टैटू गुदवा लिया है। पूर्व बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य रह चुके जायन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की तस्वीर साझा की।
इस तस्वीर में मलिक कैमरे की ओर नहीं देखते हुए अपनी गर्दन पर गुदे टैटू को दिखा रहे हैं।
उन्होंने टैटू पार्लर से नया टैटू गुदवाती हुई तस्वीर भी साझा की।
मलिक और हदीद ने पिछले सप्ताह ही अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना