मुंबई: आगामी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त फिल्मकार आनंद एल.राय ने कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो। राय ने सोमावार को ‘बा बा ब्लैक शीप’ की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।
‘जीरो’ में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के टीजर की प्रतिक्रिया पर राय ने कहा, “मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इस बार दर्शकों को वह चीज देने की कोशिश कर रहा हूं, जो शाहरुख और मेरे दिल निकल रही है और मुझे लगता है कि मैं इसे हासिल करने में कामयाब रहूंगा।”
उन्होंने कहा, “इस फिल्म के निर्माण के दौरान जिस तरह के आनंद हम ले रहे हैं, उसकी उम्मीद मुझे हमेशा रहती है.. शूटिंग पूरी करने के लिए मुझे अभी भी दो महीने चाहिए, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि फिल्म उम्मीद से अधिक बेहतर हो।”
‘जीरो’ एक रोमांटिक फिल्म है। यह हिमांशु शर्मा लिखित और राय द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘सम्मान राशि’ की पहली किस्त होगी जारी : अनिल गोयल
दूसरी बार एक महिला से दूसरी महिला के हाथों में जाएगी दिल्ली की सत्ता
मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद’, सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया