लंदन| ब्रिटिश अभिनेता डेनियल क्रेग एक बार फिर जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। वह ‘जेम्स बॉन्ड’ श्रृंखला की आगामी फिल्म से इतिहास रचने की तैयारी में हैं, जिसे वह पिछले 13 सालों से निभाते आ रहे हैं।
क्रेग (49) ने इससे पहले कहा था कि वह जासूस (जेम्स बॉन्ड) के रूप में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन अब उन्होंने इस श्रृंखला की एक और फिल्म साइन करने का फैसला किया है। वह जेम्स बॉन्ड का किरदार लंबे समय तक निभाने वाले अभिनेता होंगे।
एक सूत्र ने ‘एनवाईडेलीन्यूज डॉट कॉम’ को बताया, “क्रेग को 13 साल से इस श्रृंखला की फिल्मों से जुड़े रहने पर गर्व है।”
अगर क्रेग अगली फिल्म के बाद इस श्रृंखला की फिल्म से नहीं जुड़ते हैं तो भी वह सबसे ज्यादा समय 13 साल तक इससे जुड़े रहने वाले अभिनेता बन जाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’