लंदन| ब्रिटिश अभिनेता डेनियल क्रेग एक बार फिर जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। वह ‘जेम्स बॉन्ड’ श्रृंखला की आगामी फिल्म से इतिहास रचने की तैयारी में हैं, जिसे वह पिछले 13 सालों से निभाते आ रहे हैं।
क्रेग (49) ने इससे पहले कहा था कि वह जासूस (जेम्स बॉन्ड) के रूप में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन अब उन्होंने इस श्रृंखला की एक और फिल्म साइन करने का फैसला किया है। वह जेम्स बॉन्ड का किरदार लंबे समय तक निभाने वाले अभिनेता होंगे।
एक सूत्र ने ‘एनवाईडेलीन्यूज डॉट कॉम’ को बताया, “क्रेग को 13 साल से इस श्रृंखला की फिल्मों से जुड़े रहने पर गर्व है।”
अगर क्रेग अगली फिल्म के बाद इस श्रृंखला की फिल्म से नहीं जुड़ते हैं तो भी वह सबसे ज्यादा समय 13 साल तक इससे जुड़े रहने वाले अभिनेता बन जाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ : संन्यास लेने के दौरान ममता कुलकर्णी की आंखें हुईं नम
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन