मुंबई| अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब फिटनेस की बात आती है तो उनके ‘बेवॉच’ के सह-कलाकार जैक एफ्रॉन ‘आकर्षक और प्रेरणादायक’ लगते हैं।
प्रियंका ने बताया, “बेवॉच में काम करना अविश्वसनीय अनुभव रहा है। शूटिंग के दौरान कई मजेदार चीजें हुई, लेकिन सबसे मजेदार जैक एफ्रॉन के एब थे।”
फिल्म के प्रचार में जुटीं प्रियंका ने कहा, “शॉट्स के बीच वे कसरत करते थे और यह बहुत आकर्षक और प्रेरणादायक था कि मैं भी जिम जाऊं।”
ड्वेन जॉनसन, एलेक्जेंड्रा डेडेरियो, केली रोहरबैच और जॉन बास अभिनीत फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह समीक्षकों को प्रभावित करने और बॉक्स-ऑफिस पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब नहीं हो पाई है।
भारत में यह फिल्म आज रिलीज हुई।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’