✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

(170505) -- HELSINKI, May 5, 2017 (Xinhua) -- Russian Foreign Minister Sergei Lavrov speaks at a joint press conference with Finnish Foreign Minister Timo Soini (not in picture) in Porvoo, southern Finland, May 4, 2017. Russian Foreign Minister Sergei Lavrov on Thursday said relations between Finland and Russia were "developing despite the difficult situation in Europe." (Xinhua/Matti Matikainen)(zcc)

ट्रंप, किम जोंग स्कूली बच्चों की तरह लड़ रहे : रूस

 

मॉस्को| रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग को स्कूली बच्चों की लड़ाई जैसा बताया है।

ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया को बर्बाद करने की धमकी के बाद किम जोंग उन ने ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त और बूढ़ा कहा था।

इसके जवाब में ट्रंप ने ट्वीट कर किम जोंग उन को पागल कह दिया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लावरोव ने कहा कि इन गर्म दिमाग के दोनों नेताओं के बीच इस जुबानी जंग पर विराम लगने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “हां, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को चुपचाप देखना अस्वीकार्य है लेकिन कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छेड़ना भी अस्वीकार्य है।”

उन्होंने इस संबंध में राजनीतिक प्रक्रिया अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रक्रिया का मुख्य हिस्सा है।

लावरोव ने कहा, “हम चीन के साथ मिलकर तार्किक रवैया अपनाएं न कि भावुक रवैया, जैसा कि जब स्कूली बच्चे लड़ना शुरू कर देते हैं और उन्हें कोई रोक नहीं सकता।”

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की धमकी दी थी।

ट्रंप ने किम जोंग उन को ‘रॉकेटमैन’ करार देते हुए कहा था, “रॉकेटमैन आत्महत्या करने के मिशन पर है।”

इस पर प्रतिक्रियास्वरूप किम जोंग उन ने ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त कह दिया था।

–आईएएनएस

About Author