दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया की स्मृति में डॉ वालिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूर्वी दिल्ली के शकरपुर वार्ड 15-ई स्थित श्री कृष्ण मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बिमला देवी अस्पताल, श्री कृष्ण मंदिर शकरपुर एवं शकरपुर सनातन धर्म सभा, सहित क्षेत्रीय विभिन्न आरडब्लूए से संबंधित समाजसेवियों ने सहयोग कर इस निशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप में उपस्थिति दर्ज कराई। इस शिविर के बारे में डॉ वालिया चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री पीयूष चौधरी ने बताया इस तरह के कैंप अपने जीवनकाल में दिल्ली के पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ अशोक कुमार वालिया जी लगाते थे हम उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे है।
पीयूष चौधरी ने जानकारी दी की डॉक्टर वालिया की स्मृति में हम पहले ही निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा रहे हैं जिसका लाभ कोई भी जरूरतमंद उठा सकता है प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है । संपर्क मोबाइल 96525212651 है। इस जांच शिविर के अंतर्गत निशुल्क रक्त-चाप परीक्षण, ब्लड-शुगर जांच, हृदय रोग जांच ई.सी.जी., विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क सलाह, बी.एम. डी.कैम्प मशीनों द्वारा हड्डियों की जांच इत्यादिआआम जन मानस के लिए उपलब्ध हैं।
इस कैम्प मुख्य तौर पर डॉ अशोक कुमार वालिया के सहयोगी सतीश भट्ट, वालिया नर्सिंग होम और विमला देवी अस्पताल के डॉक्टर विशेषज्ञ के अलावा दिल्ली कांग्रेस के पर्यवेक्षक मनोज गुप्ता, डी.पी.सी.सी. के डेलिगेट एडवोकेट हरीश गोला, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन भटनागर, वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व वार्ड अध्यक्ष जयपाल सिंह वर्मा, कृष्ण मंदिर के प्रधान रामेश्वर तिवारी और समिति के पदाधिकारियों में उपप्रधान जेपी शर्मा, रवि गुप्ता, महासचिव श्यामसुंदर रेलेन, सह-सचिव अशोक शर्मा, भंडार प्रभारी मंटू राय,सह-प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी, श्री अधिकारी जी, उपाध्याय ब्लॉक आर डब्ल्यू ए के अनिल कटारा सहित सैकड़ो निवासीगण व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार