चेन्नई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आगामी तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म ‘गेम ओवर’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
तापसी ने सोमवार को फिल्म के कलाकारों और टीम के साथ तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, “इस बेहतरीन पटकथा की शूटिंग का लंबा थकाऊ, लेकिन समृद्ध अनुभव पूरा हुआ। कुछ खूबसूरत यादें चाहे वह व्हीलचेयर पर बैठना हो या फ्रैक्चर जो मुझे कभी नहीं हुआ या पूरी यूनीट को लूडो खेलने का आदि बनाना।”
31 वर्षीया अभिनेत्री का कहना है कि ‘गेम ओवर’ सभी पर दीर्घस्थायी प्रभाव छोड़ेगी।
यह फिल्म अश्विन सरवानन द्वारा निर्देशित है, जो इससे पहले माया में अभिनेता नयनथारा के साथ काम कर चुके हैं।
‘मनमर्जियां’ में नजर आ चुकीं तापसी ‘तड़का’ और ‘बदला’ में भी काम कर रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये