मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म ‘मुल्क’ में न केवल अभिनय कौशल दिखाया है बल्कि उन्होंने इसका एक गाना कोरियोग्राफ भी किया है। तापसी ने पहली बार किसी गाने को कोरियोग्रॉफ किया है।
फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बताया कि यह गाना इसी तरह का था कि इसके लिए पेशेवर कोरियोग्राफर नहीं चाहिए था। वह इसके लिए नए एंगल से कोरियोग्राफी चाहते थे और तापसी ने इसे कोरियोग्राफ कर कमाल कर दिया।
कोटरूम ड्रामा फिल्म का गीत ‘ठेंगे से’ को तापसी और अनुभव ने मिलकर निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा,”जब मैंने दोनों गीतों को अकेले संभालने का फैसला किया तो तापसी ने मदद की पेशकश की। इस गीत को पेशेवर तरीके से निर्देशित नहीं करना था इसलिए मैं नया दृष्टिकोण चाहता था और तापसी ने इसे बखूबी पूरा किया है।”
फिल्म में ऋषि कपूर, नीना गुप्ता, रजत कपूर, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह