✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली : ऑड ईवन नहीं, सोमवार से खुलेंगे सभी बाजार और दुकानें

दिल्ली : ऑड ईवन नहीं, सोमवार से खुलेंगे सभी बाजार और दुकानें

 नई दिल्ली| दिल्ली में केवल कुछ गतिविधियों को छोड़कर सोमवार से अन्य सभी व्यवसायिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से दिल्ली की सभी दुकानों, बाजारों और मॉल्स को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है। दिल्ली में सभी स्थानों पर रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत भी दे दी गई है। 50 प्रतिशत क्षमता पर अब दिल्ली के रेस्टोरेंट्स को खोला जा सकेंगे।

पिछले सप्ताह बाजार, मॉल्स को ऑड ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुछ व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रखी जाएंगी। जबकि कई व्यवसायिक गतिविधियों को नियंत्रित तरीके से शुरू करने की इजाजत दी जाएगी।

दिल्ली में शादियों के लिए फिलहाल बैंक्वेट हॉल के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है। प्रत्येक जोन में साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी गई है। शादियों में 20 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। शादियां केवल घर या फिर अदालत में हो सकती हैं।

अंतिम संस्कार में भी 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। दिल्ली मेट्रो पहले की तरह 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी। इसी प्रकार दिल्ली की बसों का परिचालन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ होगा।

ऑटो एवं ई-रिक्शा को भी अनुमति दी गई है लेकिन इनमें 2 सवारियों से अधिक बिठाने की अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन अभी श्रद्धालुओं को यहां आने की अनुमति नहीं होगी।

नियंत्रित तरीके से जिन गतिविधियों की इजाजत दी गई है उनमें सरकारी दफ्तर व्यवस्थित तरीके से खोले जा सकेंगे। प्राइवेट ऑफिस केवल 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट ऑफिस जितना संभव हो सके घर से ही काम करने को तरजीह दें।

दिल्ली में सभी विद्यालय, कॉलेज, कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे। सोशल, पॉलीटिकल, खेलकूद, मनोरंजन व विभिन्न त्योहारों से संबंधित कोई भी ऐसा आयोजन जिसमें लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है, उसकी इजाजत नहीं है।

स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। एंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क और वाटर पार्क बंद रहेंगे। बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम व असेंबली हॉल बंद रहेंगे। बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबिशन, स्पा, जिम, योगा इंस्टीट्यूट, पब्लिक पार्क और गार्डन भी दिल्ली में फिलहाल बंद ही रहेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा यदि इसी तरह कोरोना के मामले कम होते रहे तो धीरे-धीरे हम सभी का जीवन एवं अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” हम 1 सप्ताह तक सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे यदि 1 सप्ताह में यदि कोरोना के केस नहीं बढ़ते हैं तो अर्थव्यवस्था इसी प्रकार खुली रहेगी लेकिन यदि केस बढ़ते हैं तो फिर हमें सख्त पाबंदियां लगानी पड़ेगी। ”

मुख्यमंत्री ने कहा ” मेरा सभी दुकानदारों व्यवसायियों से निवेदन है कि कोरोना से लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व अन्य सभी नियमों का पालन करें।”

–आईएएनएस

About Author