नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के गवाह बने मुस्लिमों और हिंदुओं ने मंगलवार को एक साथ ईद मनाई। ईद के मौके पर लोगों ने शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए एक-दूसरे को बधाई दी।
पिछले महीने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी।
16 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद 20 अप्रैल को इलाके में बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था।
इस अभियान को ‘रुटीन एक्सरसाइज’ कहा गया था और इलाके की कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था।
इस बीच ईद के मौके पर इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इलाके में भारी पुलिस बल भी देखा गया।
मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने कहा, “हम सभी यहां एक-दूसरे के साथ शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इलाके में जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.. और इलाके में सद्भाव की वापसी शुरू हो गई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अब स्थिति में सुधार हो रहा है।
इलाके में हिंसा भड़कने के एक हफ्ते बाद दोनों समुदायों ने शांति और सद्भाव का संदेश देने के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली।
–आईएएनएस
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’