नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपनी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में अनियमितता बरते जाने को लेकर केजरीवाल और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों की जांच का आदेश दिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को सड़क भ्रष्टाचार-रोधी संगठन के संस्थापक राहुल शर्मा को जांच में शामिल होने और मामले से जुड़े दस्तावेज और जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस मामले में एक गैर सरकारी संगठन के वकील किसलय पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। किसलय केजरीवाल, उनके एक रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार बंसल, एक निर्माण कंपनी के मालिक और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में याचिका भी दायर की है।”
उल्लेखनीय है कि याचिका में केजरीवाल सहित सभी आरोपियों के खिलाफ सड़क निर्माण और सीवर लाइन बिछाने के ठेके आवंटित करने में अनियमितता बरतने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।
महानगर दंडाधिकारी अभिलाष मल्होत्रा सोमवार को सुनवाई के दौरान आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसे वह दो फरवरी को सुनाएंगे।
(आईएएनएस)
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’