नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, दिल्ली सरकार 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर दिल्ली समेत देशभर में बड़े पैमाने पर ब्लड डोनेशन की मुहिम चलाएगी। हालंकी मुख्यमंत्री नें साफ कर दिया है कि जो डोनेट कर सकते हैं वहीं करें। इसको लेकर दिल्ली में 50 से ज्यादा जगहों पर स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। दिल्ली के अलावा पंजाब व अन्य राज्यों में भी ‘आप’ पार्टी उस दिन ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें कहा, 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस है, इतिहास में एक वह शख्स जिसने करोड़ों लोगों को प्रोत्साहित किया है और युवाओं को प्रेरणा दी है। 30 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए।
दिल्ली सरकार पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी उनके विचारों पर चल रही है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक बोतल खून दे सकते हैं और 28 सितंबर को ब्लड डोनेशन करते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार