✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

नई दिल्ली| दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वृहद पौधारोपण अभियान को लेकर सभी हरित विभागों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। दिल्ली में 26 जून से 11 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी की विभागों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वृक्षारोपण कार्य का थर्ड पार्टी ऑडिट को जल्द पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस साल वृक्षारोपण अभियान के तहत पूरी दिल्ली में 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

मीटिंग के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे पौधे लगाने पर अधिक जोर देगी, जिससे दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। दिल्ली सरकार इसके लिए अभियान भी चलाएगी। साथ ही, इस अभियान के तहत दिल्ली के लोगों को जागरूक कर उन्हें भी इससे भी जोड़ेगी।

दिल्ली सरकार ने वृक्षारोपण अभियान में इस साल 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें लगभग 18 लाख पौधे दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों की तरफ से लगाए जाएंगे। इसमें वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, डीटीसी, शिक्षा, डीएसआईआईडीसी, दिल्ली जल बोर्ड आदि विभाग शामिल हैं।

6 लाख पौधे डीडीए की तरफ से दिल्ली में लगाए जाएंगे। एनडीएमसी द्वारा 5 लाख और तीनों एमसीडी द्वारा मिलकर 3 लाख 30 हजार पौधे लगाएं जाएंगे। इसके अलावा, मेट्रो, सीपीडब्ल्यूडी, नॉर्दन रेलवे, एनडीपीएल, दिल्ली कैन्टोमेंट बोर्ड, बीएसईएस आदि के माध्यम से भी पौधे लगाए जाएंगे।

गोपाल राय ने कहा कि इस वृहद पौधारोपण अभियान (मेगा प्लांटेशन ड्राइव) में दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, विधायक, गैर सरकारी संगठन और आरडब्ल्यूए शामिल होंगे।

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर औषधीय पौधों का मेगा प्लांटेशन ड्राइव शुरू किया गया है। दिल्ली में सरकार की 14 नर्सरी है। कोई भी व्यक्ति हमारी नर्सरी में जा सकता है और मुफ्त में औषधीय पौधे प्राप्त कर सकता है। दिल्ली सरकार की नर्सरी में जो औषधीय पौधे उपलब्ध हैं, उसमें आंवला, अमरूद, अर्जुन, जामुन, नीम, तुलसी इत्यादि हैं।

–आईएएनएस

About Author