मृतकों की पहचान सुमित और विकास के रूप में हुई है। इनकी उम्र 20-25 के आसपास थी। पुलिस ने कहा कि स्टाफ मौके पर पहुंचा और एक लाल रंग की पल्सर मोटर-साइकिल को दुर्घटनाग्रस्त पाया और दो टूटे हुए हेलमेट मिले। घटनास्थल पर खून भी दिखा।
अस्पताल में पूछताछ के दौरान, दशरथपुरी निवासी घायल विनीत (लगभग 21 वर्ष) ने कहा कि उसका दोस्त सुमित उससे मिलने उसके घर आया था। उसके बाद विनीत अपने भाई विकास के साथ, अपने दोस्त सुमित को छोड़ने के लिए द्वारका मोड़ जा रहा था।
विकास मोटरसाइकिल चला रहा था। पावर हाउस पार करने के बाद उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई और सुमित और विकास की मौके पर ही मौत हो गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव