नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति, श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में उनकी शहादत को नमन करने के लिए पहली बार 150 श्रद्धालुओं से अधिक लोगों का जत्था श्री आनंदपुर साहिब के लिए आयोजित किया है।
इस तीर्थयात्रा का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी। यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए बसों आदि की व्यवस्था गई है।
तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष श्री कमल बंसल और यात्रा के संयोजक एवं विधायक श्री जगदीप सिंह ने आज बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया तीर्थयात्रियों के इस जत्थे को कल यानी 09 दिसंबर को रात्रि 09 बजे पटेलनगर गुरुद्वारा से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की