मुंबई| अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेता, पति रणवीर सिंह को अपने यूनिवर्स का केंद्र कहा है। रणवीर सोमवार को 35 साल के हो गए।
दीपिका ने एक श्वेत-स्याम तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दंपति शैम्पेन ग्लास हाथ में थामे हुए और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ दीपिका ने एक प्यारा-सा नोट लिखा।
उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी की रोशनी। मेरे यूनिवर्स का केंद्र। मैं तुम्हारे लिए अच्छी सेहत और मन की शांति की कामना करती हूं। बाकी चीजें मैं तुम्हें अकेले में बताऊंगी। तुम्हें प्यार।”
दीपिका और रणवीर ने 2012 में ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी।
दोनों ने 2018 में इटली के खबूसूरत लेक कोमो में शादी रचाई।
रणवीर और दीपिका आगामी फिल्म ’83’ में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर