लंदन : टेलीविजन शो ‘ईस्टएंडर्स’ की अभिनेत्री लुइसा लिटन ने कहा कि उनके लिए दुष्कर्म का दृश्य फिल्माना काफी दबाव भरा रहा।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय अभिनेत्री ने दुष्कर्म पीड़ितों के यथार्थवादी चित्रण के लिए वास्तविक जीवन में दुष्कर्म का सामना कर चुकीं महिलाओं के साथ भी काम किया।
एक मैगजीन के साथ साक्षात्कार में लुइसा ने कहा, “दुष्कर्म पीड़िताओं के किरदार के साथ न्याय करने के लिए मुझ पर और मेरे शो पर बहुत दबाव था।”
उन्होंने कहा, “मैंने दुष्कर्म पीड़िताओं के साथ काम किया ताकि मेरा अभिनय वास्तविकता के करीब हो, इसलिए मुझे पता था कि हम इसका सही चित्रण कर पाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह