क्या आपने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का नया ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ विडियो देखा है? युवराज सिंह और हेज़ल कीच की गोवा में हुई शादी में दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी थी।
विराट-अनुष्का का गोवा में युवराज सिंह-हेज़ल कीच के शादी में डांस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में देखा जा सकता है किस तरह विराट, अनुष्का के साथ जम कर डांस कर रहे हैं।
लोकप्रिय गाने ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ की धुनों पर डांस करते, दोनों विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ खो से गए हैं। मानो इस जोड़े को दुनिया की परवा ही न हो।
90 के दशक का गाना ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ को पंजाबी गायक बल्ली सागू ने गाया है। 1998 हिट गाने के ओरिजिनल वीडियो में मॉडल जस अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा खान हैं।
देखें विडियो:
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी