नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के विरुद्ध जंग में, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद भी (NDMC) कोविड वैक्सीन की शुरुआत करने के लिए देश के बाकी हिस्सों के साथ भाग लेने वाला एक गौरवशाली नगर निकाय बन गई है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल (CPH) नई दिल्ली जिले के सात अस्पतालों और दिल्ली शहर में 81 अस्पतालों में से इस वैक्सीन के प्रसार के लिए नामित एक अस्पताल है । पालिका परिषद क्षेत्र में इसके अलावा 9 मातृत्व और बाल कल्याण क्लीनिक और पालिका मातृत्व अस्पताल, लोधी रोड़ को भी कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में नामित किया गया है।
आज शुरुआती रोल आउट चरक पालिका अस्पताल (CPH) में आरम्भ किया गया। यहां कल 15 जनवरी को प्राप्त होने वाले वैक्सीन को अस्पताल परिसर में शीत-संरक्षित ( फ़्रिज़ ) किया गया था और साथ ही प्रत्येक केंद्र पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों को लाभार्थियों के रूप में टीकाकरण के लिये चुना गया ।
आज सुबह टीकाकरण के राष्ट्रीय लॉन्च के बाद चरक पालिका अस्पताल में टीकाकरण अभियान सुबह 11.30 बजे से शुरू हुआ।
कोविड वैक्सीन अभियान की शुरुआत एक ऐतिहासिक पहल है, जो पालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग को जीवन बचाने और शहर की बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मदद करेगी।
इस अभियान के साथ नई दिल्ली के सभी नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के प्रयास जारी है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार