नई दिल्ली| नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे बम की सूचना मिली, जिसमें कहा गया गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खोजी कुत्तों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल