नई दिल्ली| नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे बम की सूचना मिली, जिसमें कहा गया गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खोजी कुत्तों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा