मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत अगले कुछ वर्षो में सतत, समग्र विकास के साथ 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
यहां पहले मेगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन, ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र : कनवर्जेस 2018’ का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि देश राज्यों के विकास के साथ ठोस विकास की राह पर है।
मोदी ने कहा, “हम 50 खरब डॉलर के क्लब में शामिल होने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र अगले कुछ वर्षो में 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला देश का पहला राज्य होगा।
इस मौके पर 200 से अधिक भारतीय और वैश्विक कंपनियों के प्रमुख उपस्थित थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’