लंदन| कुवैत के अभिनेता, नाटककार और कॉमेडियन अब्दुल हुसैन अब्दुल रेदा का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 साल के थे।
अब्दुल मुख्य रूप से 1991 में नाटक ‘सैफ अल अरब, द अरब्स’ स्वोर्ड’ में इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का किरदार निभाने को लेकर लोकप्रिय हुए थे।
वेबसाइट ‘गल्फन्यूजडॉट कॉम’ के मुताबिक, शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
अब्दुल रेदा ‘बाय बाय लंदन’ में व्यग्यांत्मक कॉमेडी करने के लिए भी जाने जाते हैं।
अब्दुल रेदा का जन्म कुवैत के शर्क में स्थित दिरवाजत अब्दुल रज्जाक गांव में हुआ था। वह 14 भाई-बहनों में सातवीं संतान थे।
नाटक में हुसैन का किरदार निभाने को लेकर उनकी जान पर खतरा भी मंडराया, लेकिन उन्होंने उस रात शो रद्द करने और या उसे शुरू करने में देरी करने से भी मना कर दिया था।
वह इस साल रमजान के दौरान 25 मई से 25 जून तक अरब की खाड़ी में लोकप्रिय हास्य टीवी सीरीज ‘सेल्फी’ में अतिथि कलाकार के रूप में नजर आए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़
इंडियन मेन्स वियर ब्रांड ‘तस्वा’ के ‘बारात बाय तस्वा’ में रणबीर कपूर उतरे रैम्प पर