नई दिल्ली: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शनिवार को गुरुद्वारे में रोहनप्रीत संग पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जल्द ही वायरल होना शुरू हो गई हैं। स्नैपशॉट, क्लिप में नेहा और रोहनप्रीत शहर के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
नेहा पीच लहंगा पहने हुई हैं, वहीं रोहनप्रीत मैचिंग कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं।
नेहा के भाई संगीतकार-गायक टोनी कक्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया।
क्लिप में, शादी में आए मेहमान ढोल बीट्स पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक दिन पहले ही नेहा ने अपने हल्दी और मेहंदी समारोह से कुछ तस्वीरें साझा की थीं।
नेहा ने इसके कैप्शन में लिखा था, “मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना रोहनप्रीत के नाम की।”
नेहा और रोहनप्रीत ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो ‘नेहू दा ब्याह’ जारी किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया