अमृतसर : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने यहां शुक्रवार को ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग शुरू की। परिणीति ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “नमस्ते इंग्लैंड। अपनी उत्सुकता नियंत्रित नहीं कर सकता। अर्जुन कपूर, संजना बत्रा, आरती नायर।”
अर्जुन ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, “नमस्ते इंग्लैंड। शुरू।”
यह अर्जुन और परिणीति तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले यह जोड़ी इश्कजादे में नजर आ चुकी हैं और दोनों ने हाल ही में दिवाकर बनर्जी की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की है।
निर्देशक विपुल शाह की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ पंजाब और कनाडा में फिल्माई जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च
प्रशंसकों की शुभकामना के साथ ‘मिसेज ग्लोब’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुराधा गर्ग चीन रवाना
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली