अमृतसर : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने यहां शुक्रवार को ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग शुरू की। परिणीति ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “नमस्ते इंग्लैंड। अपनी उत्सुकता नियंत्रित नहीं कर सकता। अर्जुन कपूर, संजना बत्रा, आरती नायर।”
अर्जुन ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, “नमस्ते इंग्लैंड। शुरू।”
यह अर्जुन और परिणीति तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले यह जोड़ी इश्कजादे में नजर आ चुकी हैं और दोनों ने हाल ही में दिवाकर बनर्जी की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की है।
निर्देशक विपुल शाह की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ पंजाब और कनाडा में फिल्माई जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह