अमृतसर : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने यहां शुक्रवार को ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग शुरू की। परिणीति ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “नमस्ते इंग्लैंड। अपनी उत्सुकता नियंत्रित नहीं कर सकता। अर्जुन कपूर, संजना बत्रा, आरती नायर।”
अर्जुन ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, “नमस्ते इंग्लैंड। शुरू।”
यह अर्जुन और परिणीति तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले यह जोड़ी इश्कजादे में नजर आ चुकी हैं और दोनों ने हाल ही में दिवाकर बनर्जी की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग पूरी की है।
निर्देशक विपुल शाह की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ पंजाब और कनाडा में फिल्माई जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी