मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि शादियां परिवार में होने वाले सबसे शानदार कार्यक्रम होती हैं और सभी सदस्यों और रिश्तेदारों के लिए खुशियां लाती हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “शादियां परिवार में सबसे शानदार कार्यक्रम होती हैं। रस्में, उत्सव जैसा माहौल, सालों से जिन रिश्तेदारों से नहीं मिले उनसे मिलना, पुराने गीतों पर नाचना-गाना, खुशी, हंसी-मजाक, दूल्हा-दुल्हन के साथ खेल की रस्में.. अंतहीन।”
अमिताभ (75) ने कहा कि हर पल खुशी और हंसी से भरपूर होता है।
अमिताभ ने कहा, “दुल्हन का पिता अपनी बेटी को नए घर में भेजता है। देने की खुशी, जिन्हें वह मिलती है उनसे मिलने वाली दुआएं और परिवार में नए सदस्यों के जुड़ना..पारंपरिक लोक गीतों और खुशी के साथ स्वागत।”
अमिताभ फिलहाल दो फिल्मों ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में काम कर रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर