मुंबई| अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म ‘परी’ का पोस्टर मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अनुष्का को पहचानना मुश्किल है।
फिल्म की सह-निर्माता का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को एक दिलचस्प और आकर्षक सिनेमा का अनुभव कराने की प्रतिबद्धता रखती है।
अनुष्का ने ट्वीटर कर इस पोस्टर को साझा किया। इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी हैं।
Pari…First Look @OfficialCSFilms @kriarj @paramspeak #PariFirstLook pic.twitter.com/GvO6YfjIjz
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 13, 2017
प्रॉसित रॉय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का सह-निर्माण अनुष्का की क्लीन स्लेट फिल्म्स कंपनी और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट कर रही है।
क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने एक बयान में कहा, “परी एक शानदार कहानी है यह दर्शकों के लिए एक दिलचस्प और आकर्षक सिनेमा का अनुभव कराने का वादा करती है।”
एक निर्माता के तौर पर अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘एनएच10’ और ‘फिल्लौरी’ का निर्माण कर चुकी हैं।
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसकी शूटिंग मुंबई और कोलकाता में हो सकती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी