मुंबई : फिल्म ‘परी’ में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बिल्कुल अलग अवतार में नजर आई हैं, फिल्म की बाईलाइन है ‘नॉट अ फेयरी टेल’ (परीकथा नहीं) और सच में यह परीकथा जैसी बिल्कुल नहीं है।
हालांकि, मशहूर हस्तियों ने फिल्म देखी और अनुष्का के अभिनय से प्रभावित होने के साथ ही हॉरर फिल्म से थोड़ा खौफ में भी हैं।
फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में जैकी भागनानी, विराट कोहली, विशाल भारद्वाज, प्रेरणा अरोड़ा जैसी हस्तियां शामिल हुईं।
फिल्म देखने के बाद इन हस्तियों ने ये राय दी :
विराट कोहली : पिछली रात फिल्म ‘परी’ देखी। यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है। पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर कोई फिल्म नहीं देखी। डर भी लगा, लेकिन तुम पर गर्व है अनुष्का शर्मा।
जैकी भागनानी : बस अभी ‘परी’ देखी। पता नहीं आज रात सो पाऊंगा भी या नहीं..अनुष्का शर्मा आप बहुत बेहतरीन लगी। जरूर देखी जाने वाली फिल्म।
दिशा पटानी : अनुष्का ‘परी’ में आपका अभिनय बहुत पसंद आया, आपने सच में अपनी मासूमियत से इसे मार डाला है।
यामी गौतम : अगर आपने अभी तक ‘परी’ नहीं देखा है तो इसे जाकर देखिए। प्रेरक समीक्षाओं के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से विजेता के तौर पर उभरने वाली है।
शाहिद कपूर : अपने दोस्तों क्रिअर्ज, अनुष्का शर्मा और ‘परी’ की टीम को शुभकामनाएं दे रहा हूं। फिल्म शानदार दिखती है।
फिल्म शुक्रवार दो मार्च को रिलीज हो गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी