नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने के स्वतंत्रता दिवस पर किए अपने वादे को निभाते हुए मंगलवार को कहा कि पाकिस्तानी बच्चे को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी किया जाएगा।
सुषमा ने बलूचिस्तान के क्वेटा के इरफान शाह और सैयद सैफ उल्लाह की ओर से रोहान नाम के बच्चे की गंभीर हालत का जिक्र कर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम बच्चे के भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा देंगे।”
इरफान और सैयद ने पाकिस्तानी बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी थी।
विदेश मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐलान किया था कि भारत सभी पाकिस्तानी मरीजों को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी करेगा।
सुषमा ने 15 अगस्त को ट्वीट कर कहा था, “भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम हमारे पास लंबित सभी वाजिब मामलों में इलाज के लिए मरीजों को मेडिकल वीजा देंगे।”
विदेश मंत्रालय ने मई में कहा था कि पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र के आधार पर ही किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा मिलेगा। पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले को अत्यधिक खेदजनक बताया था।
पाकिस्तान ने कहा था कि विदेश मामलों के सलाहकार से इस तरह के अनुशंसा पत्र को मांगना राजनयिक नियमों के विपरीत है।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी