मुंबई अभिनेत्री विद्या बालन लॉकडाउन के दौरान पुरानी फिल्में देकर समय बिता रही हैं और उनका कहना है कि पुरानी फिल्मों को देखना और यादों को ताजा करना हमेशा अच्छा लगता है और शानदार अनुभव होता है। यह पूछे जाने पर कि वह लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ कैसे वक्त बिता रही हैं? तो विद्या ने कहा, “मैं अपनी फिल्मों को पूरे परिवार के साथ देखना पसंद करती हूं। पुरानी फिल्मों को देखना और यादों को ताजा कर सदाबहार गानों पर झूमना हमेशा शानदार होता है।”
अभिनेत्री का कहना है कि वह अपनी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को बार-बार देखने पर कभी बोर नहीं होती हैं।
‘तुम्हारी सुलु’ तीन जून को सोनी मैक्स पर दिखाई जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया