श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक पुलिस जवान भी घायल हो गया है। एक विश्वसनीय पुलिस सूत्र के अनुसार, सोमवार रात को पुलिस ने स्थानीय सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा के गेसू में एक ऑपरेशन शुरू किया था।
जिस समय लक्षित घर के आसपास घेराबंदी की जा रही थी, उसी समय सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें पुलिस और सेना का एक-एक जवान घायल हो गया।
सेना के घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान को अस्पताल में भेज दिया गया है।
अब तक एक आतंकवादी मारा जा चुका है। खबर लिखने तक ऑपरेशन जारी था।
–आईएएनएस
और भी हैं
जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले सीजेआई, कानून मंत्रालय को भेजा गया नाम
वक्फ परिषद के गठन में हिंदू सदस्यों की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा, गुरुवार को फिर सुनवाई
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई