मुंबई| मुंबई पुलिस ने सोमवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिल्मकार संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज किया। निर्देशक सोमवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।
खबरों के अनुसार, दिवंगत अभिनेता सुशांत को साल 2013 की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला : राम-लीला’ के लिए भंसाली ने संपर्क किया गया था। हालांकि सुशांत एक प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने अनुबंध के कारण कथित तौर पर इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकार कर सके थे। बाद में इस भूमिका के लिए रणवीर सिंह को ले लिया गया। फिल्म में प्रमुख महिला किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।
वहीं मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताहों में सुशांत के परिवार, कर्मचारियों, उनके कुछ दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं और इनमें उनकी कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के अलावा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और अभिनेत्री संजना सांघी भी शामिल हैं। अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस परेड में होगा ‘लखपति दीदी’ झांकी का भव्य प्रदर्शन, महिला सशक्तिकरण का दिया जाएगा संदेश
पराक्रम दिवस: संविधान सदन में पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत की, 2047 लक्ष्य के सहित पूछे कई सवाल