वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को निम्न रक्तचाप और थकावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार के प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल ठीक है और किसी तरह की असहज स्थिति में नहीं है लेकनि वह अघले कुछ दिनों तक बिडेफोर्ड के साउदर्न मेन हेल्थ केयर में ही रहेंगे।”
बुश को इस महीने ही हॉस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। वह पार्किं संस के तरह के एक वायरस से संक्रमित थे, जिससे वह ठीक तरह से चल नहीं पा रहे थे।
उन्हें पिछले साल जनवरी और अप्रैल में श्वास संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल
पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब