लॉस एंजेलिस | स्पेनिश अभिनेत्री पेनेलोपी क्रूज का कहना है कि जब कोई उन्हें खूबसूरत कहता है तो वह असहज महसूस करने लगती हैं।
‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, रेड मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने लुक की वजह से अटेंशन मिलना पसंद नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि खूबसूरत कहलाने पर वह कैसा महसूस करती है, क्रूज ने कहा, “असहज। मैं इस बारे में नहीं सोचती।”
46 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि युवावस्था के मुकाबले अब वह अपने अपीयरेंस को लेकर ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करती हैं।
क्रूज ने कहा कि उन्हें किसी अन्य की अपेक्षा अपने बच्चों से मिलने वाली तारीफ को ज्यादा अहमयित देती हैं, ‘क्योंकि आप जानते हैं कि वे सच कह रहे हैं।’
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे