लीमा: पेरू के अरेक्विपा क्षेत्र में बस दुर्घटना में 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, घायलों में से सात की हालत गंभीर है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
‘एफे’ के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार को पैन-अमेरिकी राजमार्ग पर हुई। बस पलटकर 200 मीटर नीचे ओकोना नदी में जा गिरी।
अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
परिवहन मंत्रालय ने कहा कि बस चाला से अरेक्विपा जा रही थी। बस के परिचालन का परमिट भी समाप्त हो चुका था।
पेरू के राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने ट्वीट कर कहा, “अरेक्विपा में हुई दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी दिली संवेदनाएं हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी