नई दिल्ली। आल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्ष एस एम आसिफ ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके चले जाने से पूरा देश शोक में डूब गया है। उन्होंने प्रणब दा के निधन पर उनके सगे संबंधियों सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ है। प्रणब दादा ने देश के शीर्ष पदों पर रहते हुए जो कीर्तिमान स्थापित किये हैं उन्हें भारत भूल नहीं पायेगा।
भारत के इतिहास में उनके योगदान को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वह ऐसे व्यक्तित्व के स्वामी थे कि देश के सभी राजनेता व राजनैतिक दल उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने देश मे लोकतंत्र और धरनिर्पेक्षता को बनाये रखने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिए।
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की