बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम, बेहतरीन अभिनेता मनोज वाजपेयी और ग्लैमर गर्ल ऐशा शर्मा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में नजर आए।
मकसद साफ था, अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का प्रमोशन।
पंचतारा होटल ली मेरीडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद थे।
मिलाप मिलन जवेरी द्वारा निर्देशित ‘सत्यमेव जयते’ में अमृता खानविलकर, तोता रॉय चौधरी, देवदत्त नागे, नोरा फतेही जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
टी-सीरीज के बैनर के तहत विशेष रूप से प्रदर्शित यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’