लॉस एंजेलिस| अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने निक जोनास के साथ अपनी पहली डेट को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है। प्रियंका ने अपने इंटाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें पति निक जोनास उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर कैप्शन देते हुए लिखा, “दो साल पहले हमने एक साथ यह पहली तस्वीर ली थी। तब से ही हर एक दिन आप मेरे लिए अनंत खुशियां लेकर आए हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं निक जोनास। हमारे जीवन को इतना अतुल्य बनाने के लिए धन्यवाद।”
प्रियंका चोपड़ा की इस फोटो पर निक जोनास ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी के सबसे खास दो साल।”
दिसंबर 2018 में निक और प्रियंका शादी के बंधन से बंधे थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना