मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज अंडरटेकर के रिटायरमेंट की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक भावुक नोट लिखा है। वरुण इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, “धन्यवाद टेकर। जहां तक मुझे याद है, तो मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रशंसक रहा हूं। यह शख्स मेरे सपने और डरावने सपनों का हिस्सा रहा है। बचपन में मैं उनसे डरा करता था, लेकिन बड़े होने पर उनके कौशल और एथलेटिज्म की सराहना करने लगा। यादों के लिए आपको शुक्रिया।”
तीन दशक लंबे अपने करियर के बाद अंडरटेकर ने अपने डॉक्यूसीरीज ‘अंडरटेकर : द लास्ट राइड’ के आखिरी एपिसोड के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया