मुंबई| अभिनेता ऋतिक का कहना है कि बड़ी बहन सुनौना रोशन में आए प्रभावी बदलाव को देखकर वह बेहद प्रभावित हुए हैं।
ऋतिक ने गुरुवार को सुनैना की ‘पहले’ की और ‘अब’ की तस्वीर साझा की। थोड़े समय पुरानी तस्वीर में जहां सुनैना मोटी नजर आ रही हैं, वहीं वर्तमान तस्वीर में वह छरहरी नजर आ रही हैं। वह काले रंग के परिधान और मोती के नेकलेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ऋतिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं इसे बदलाव कहता हूं! मुझे आप पर बहुत गर्व हैं दीदी सुनैना रोशन। आगे बढ़ते रहिए.. असंभव कुछ भी नहीं है।”
फिल्मों की बात की जाए तो ऋतिक की पिछली फिल्म ‘काबिल’ थी। वह विकास बहल की बायोपिक फिल्म ‘सुपर-30’ में गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे