मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने की एनर्जी और उल्लास को मिस कर रही हैं। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की हैं, जिसमें उन्हें मंच पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब ऐसा दोबारा जल्द ही होने का इंतजार नहीं हो रहा है।
वह तस्वीर के साथ लिखती हैं, “लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने की एनर्जी और उल्लास को मिस कर रही हूं..जल्द ही ऐसा दोबारा होने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है। यह तस्वीर आईफा अवॉर्डस में मेरे सबसे यादगार प्रस्तुतियों में से एक है। दम मारो दम पर डांस कर रही थी। हैशटैगथ्रोबैक।”
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अगली फिल्म ‘आदत’ में साथ काम करते नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया