गया| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार देर रात एक सोलर पावर प्लांट को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया और एक भवन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मारवाडीह गांव स्थित 120 एकड़ में लगे टाटा सोलर पावर प्लांट में रात 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया और विस्फोटक लगाकर उसे उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान नक्सलियों ने वहां एक भवन में आग भी लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली चले गए।
इस सोलर प्लांट की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी और इससे गया के कई गांव बिजली से रोशन होते थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव
मोहन यादव कैबिनेट की शुक्रवार को महेश्वर में बैठक
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि