हैदराबाद| दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत को बीपी की समस्या के साथ हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी। शुक्रवार को जारी एक बयान में अस्पताल ने कहा कि रजनीकांत को सुबह बीपी की समस्या के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल ने कहा, “जब तक उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं हो जाता तब तक अस्पताल में उनकी जांच और निगरानी की जाएगी। ब्लड प्रेशर और थकावट के अलावा उनके पास कोई अन्य लक्षण नहीं है। उनका हेमोडायनामिक भी स्थिर है।”
अस्पताल के अनुसार, रजनीकांत 22 दिसंबर को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए थे।
रजनीकांत हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग कर रहे थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्र सरकार अरबपतियों पर मेहरबान, हजारों करोड़ का कर्ज माफ किया, केजरीवाल ने लिखा पीएम को पत्र
महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर प्रशासन की अपील, बताया- ‘क्या करें और क्या नहीं’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के नाम लिखा खत, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला