सियोल| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने जीत की लय बरकरार रखते हुए कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सिंधु ने गुरुवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त निचाओन जिंदापोल को मात दी।
चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने थाईलैंड की जिंदापोल को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-17 से मात दी।
सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी से होगा, जिन्होंने दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग को 21-23, 21-14, 18-21 से मात दी।
इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग में समीर ने दूसरे दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को 21-19, 21-13 से सीधे गेमों में हराया।
समीर की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो से होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप