जकार्ता: भारत की सायना नेहवाल ने शुक्रवार को हमवतन पी.वी. सिंधु को मात देते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-19 से मात दी।
इस जीत के साथ ही सायना ने सिंधु पर तीन मुकाबलों में दूसरी हार दी है जबिक सिंधु सिर्फ एक बार ही सायना को मात दे पाई हैं।
सेमीफाइनल में सायना का सामना थाईलैंड की रातनाचोक इंतानोन से होगा जिन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-17, 21-10 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस